एक करोड़ के इनामी सहित 16 नक्सली एनकाउंटर में हुए ढेर - मुठभेड़ जारी
बताया जाता है कि यह मुठभेड़ अभी तक जारी है।;
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ - उड़ीसा बॉर्डर पर एक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सली एनकाउंटर में मारे गए हैं, इनमें एक करोड़ का इनामी नक्सली भी शामिल है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ - उड़ीसा बॉर्डर पर 19 जनवरी से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक ऑपरेशन शुरू किया था। बताया जाता है कि 19 जनवरी से अब तक इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रताप रेड्डी रामचंद्र उर्फ चलपति सहित 16 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। बताया जाता है कि यह मुठभेड़ अभी तक जारी है।
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने इस ऑपरेशन के दौरान सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया है और नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है।