कोरोना विस्फोट के बाद 14 दिन का लॉकडाउन-जरूरी सेवाओं की छूट

राज्य में 14 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है

Update: 2021-04-26 10:08 GMT

बेंगलुरु। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की बेकाबू होती रफ्तार को थामने के लिए येदुरप्पा सरकार की ओर से राज्य में 14 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। लॉकडाउन की अवधि में सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही जारी रखने की अनुमति मिलेगी।

सोमवार को कर्नाटक के सीएम बी एस येदुरप्पा ने कहा है कि राज्य में लागू किया गया 14 दिन का लॉकडाउन मंगलवार की रात 9.00 बजे से लागू हो जाएगा। लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें सवेरे 6.00 बजे से लेकर केवल 10.00 बजे तक ही खुल सकेंगी। इसके अलावा निर्माण कार्य, मैन्युफैक्चरिंग और कृषि कार्य से जुड़े सामान बेचने वाली दुकानों को भी खोलने पर रोक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में लगाया गया लाॅकडाउन देश की राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र की तुलना में थोड़ा सख्त होगा। राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी राज्य में पूरी तरह से बंद रखी जाएंगी। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से अभी तक कुछ मायनों में बचे रहे कर्नाटक में अब तेजी के साथ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। रविवार को 34000 नए संक्रमितों के पाए जाने से राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13 लाख 49 हजार के पार पहुंच गई है। इसके अलावा मौतों का आंकड़ा भी 14426 लोगों तक पहुंच गया है। बेंगलुरु में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा देखने को मिला है। दिल्ली के बाद बेंगलुरु एक ऐसा शहर बन चुका है जहां सबसे तेज रफ्तार के साथ कोरोना संक्रमण के मामले मिल रहे हैं।



 


Tags:    

Similar News