नौकरी के बदले जमीन घोटाला- लालू समेत 9 को मिली जमानत

Update: 2024-10-07 06:58 GMT

नई दिल्ली। लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले को लेकर अदालती कार्यवाही का सामना कर रहे राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव को परिवार समेत नो आरोपियों को जमानत हासिल हो गई है। सभी को एक ₹100000 के मुचलके पर कोर्ट द्वारा जमानत दी गई है। अदालत ने जमानत हासिल करने वाले सभी लोगों को अपने पासपोर्ट सरेंडर करने के निर्देश दिए हैं।

नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में अदालती कार्यवाही का सामना कर रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए आज का दिन राहत का संदेश लेकर आया है। राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों समेत सभी 9 आरोपियों को जमानत दे दी है।

Full View

कोर्ट ने एक-एक लाख रुपए के निजी मचलके पर सभी लोगों को जमानत देते हुए उन्हें अपने पासपोर्ट सरेंडर करने के निर्देश दिए हैं। लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में जमानत को लेकर सोमवार को लालू परिवार की अदालत में पेशी हुई। सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप और निशा भारती आदि राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। जमानत मिलने से गदगद हुए बिहार के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार और भाजपा बार-बार राजनीतिक साजिश रचते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा है कि लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में कोई दम नहीं है और हम लोगों की जीत होना सुनिश्चित है।

Similar News