हाईवे पर दौड़ते टैंकर में ब्लॉस्ट-5 लोग जिंदा जले-जहां जहां गिरा..

Update: 2024-12-20 04:42 GMT

जयपुर। हाईवे पर फ़र्राटा भर रहे केमिकल भरे टैंकर में पब्लिक स्कूल के हुए ब्लास्ट में पांच लोग जिंदा जल गए हैं। केमिकल की चपेट में जाकर झुलसे 35 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालात ऐसे खतरनाक बने कि जहां-जहां केमिकल गिरा वहां पर आग के गुब्बारे उठने लगे। अन्य जनहानि को थामने के लिए हाईवे को बंद करना पड़ा।

शुक्रवार को जयपुर में अजमेर हाईवे पर हुए एक भयंकर हादसे में दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने सड़क पर फर्राटा भर रहे केमिकल से भरे टैंकर में धमाका हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है, केमिकल की चपेट में जाकर झुलसे 35 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टैंकर में उस समय यह जोरदार ब्लास्ट हुआ जब एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी थी। टक्कर लगते ही टैंकर में ब्लास्ट हुआ और जलता हुआ केमिकल 200 से लेकर 300 मीटर की दूरी तक हाइवे पर फैल गया।

हालात इतने खतरनाक हुए कि जहां-जहां पर केमिकल गिरा वहां पर आग लग गई। केमिकल की वजह से लगी आग की चपेट में आकर 40 से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है। कई गाड़ियां ऐसी रही जिनमें सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका।

टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे किनारे स्थित पाइप फैक्ट्री भी केमिकल की वजह से लगी आग में जल गई। धमाके और आग की वजह से अन्य जनहानि रोकने के लिए हाईवे को बंद कर दिया गया है।

हाईवे पर केमिकल फैलने से राहत एवं बचाव टीमों को रेस्क्यू में परेशानी आ रही है।

Similar News