बांके बिहारी के दर्शन को हिदायत जारी- बुजुर्गों एवं बच्चों को नहीं लाएं

मंदिर प्रबंधन का मानना है कि तकरीबन 25 लाख से अधिक श्रद्धालु नए साल पर बांके बिहारी के दर्शन को पहुंचेंगे।

Update: 2024-12-22 08:19 GMT

मथुरा। नए साल के मौके पर मथुरा एवं वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी की गई हिदायत में बुजुर्गों एवं बच्चों को साथ नहीं लाने की अपील की गई है।

बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन की ओर से वर्ष 2024 के अंत और नए साल 2025 पर बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा गया है कि वह बांके बिहारी के दर्शन को अपने साथ बुजुर्गों एवं बच्चों को लेकर नहीं आए।

मंदिर प्रबंधन का मानना है कि तकरीबन 25 लाख से अधिक श्रद्धालु नए साल पर बांके बिहारी के दर्शन को पहुंचेंगे। प्रबंधन ने भीड़ की वजह से 25 दिसंबर से लेकर अगले साल की 5 जनवरी तक ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों तथा बीमार व्यक्तियों, बुजुर्गों एवं दिव्यांग जनों तथा छोटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं से भीड़ अधिक होने पर मंदिर नहीं आने की अपील की है।Full View

Tags:    

Similar News