डॉक्टर दंपति के घर में लगी आग- बेसमेंट में दफ्तर जलकर हुआ खाक

लखनऊ के गोमती नगर में रहने वाले डॉक्टर दंपति के घर में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

Update: 2024-12-22 08:41 GMT

लखनऊ। राजधानी के डॉक्टर में घर में लगी आग की चपेट में आकर बेसमेंट में बना दफ्तर जलकर खाक हो गया है। डॉक्टर के घर में आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

रविवार को राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में रहने वाले डॉक्टर दंपति के घर में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बेसमेंट से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने डाक्टर दंपति को आग लगने की घटना से अवगत कराया। घर में आग लगी होने की जानकारी मिलते ही डाक्टर दंपति ने पुलिस और दमकल को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही गोमती नगर फायर स्टेशन से पहुंची दमकल की दो गाड़ियों की सहायता से फायर कर्मियों ने तकरीबन 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया। लेकिन उस समय तक बेसमेंट में बना दफ्तर आग में जलकर खाक हो गया ।

समय रहते आग पर काबू पाने की वजह से बेसमेंट में लगी आग ऊपर बने मकान तक नहीं पहुंच सकी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।Full View

Tags:    

Similar News