हुआ बड़ा हादसा- मलबे में दबकर 4 श्रद्धालुओं की हुई मौत

Update: 2024-09-10 06:32 GMT

देहरादून। पहाड़ियों में लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह हो रहे भूस्खलन के बावजूद लोग सैर सपाटे के लिए पहाड़ियों में पहुंच कर हादसे का शिकार हो रहे हैं। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन के मलबे में दबने से चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है।

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग एवं गौरीकुंड के बीच भारी बारिश के दौरान हुए लैंडस्लाइड के मलबे में दबने से कर श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।हादसा होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए मलबे में दबे तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

लैंडस्लाइड की यह घटना देर रात उस समय हुई थी, जब वातावरण में हो रही झमाझम बारिश के दौरान हुए भूस्खलन से भारी मलबा केदारनाथ यात्रा मार्ग पर जा गिरा। इस मलबे में दबे एक तीर्थ यात्री की रात ही मौके पर मौत हो गई थी। जबकि तीन घायलों का रेस्क्यू करते हुए उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मंगलवार की सवेरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे के भीतर से तीन और शव बरामद किए गए हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी तक लगातार जारी है और मलबा हटाकर रास्ते को सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है।

Similar News