एयरपोर्ट के नजदीक जबरदस्त ब्लास्ट-चीन के दो नागरिक को समेत 3 की मौत

Update: 2024-10-07 05:10 GMT

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अंजाम दिए गए जबरदस्त ब्लॉस्ट में तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई है। घायल हुए 17 से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में दो व्यक्ति चीनी नागरिक होना बताए गए हैं।

पड़ोसी देश पाकिस्तान की राजधानी कराची के जिन्ना इंटरनेशनल हवाई अड्डे के पास रविवार की देर रात अंजाम दिए गए एक जबरदस्त ब्लास्ट की चपेट में आकर तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई है। पाकिस्तान में हुए ब्लास्ट की बाबत चीनी दूतावास ने बताया है कि ब्लास्ट की यह घटना पाकिस्तानी समय के अनुसार देर रात तकरीबन 11:00 बजे जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर एक टैंकर में विस्फोटकों से लदी बाइक के माध्यम से अंजाम दिया गया है।

Full View

यह विस्फोट सिंध प्रांत में बिजली परियोजना का काम कर रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाकर किया गया है। घटना के बाद आतंकवादी समूह बलूचिस्तान नेशनल आर्मी की ओर से हवाई अड्डे के नजदीक किए गए इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

Similar News