मुंबई। 14 मंजिला इमारत में आग लग जाने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। दसवें फ्लोर पर लगी आग की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुट गई है।
बुधवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित 14 मंजिला इमारत में आग लग जाने से आसपास के लोगों में पूरी तरह से दहशत फैल गई। 14 मंजिला इमारत के दसवें फ्लोर पर लगी आग ने जब धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करते हुए अन्य मंजिलों को अपनी चपेट में लेना शुरू किया तो लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर इमारत में लगी आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पाने में जुट गए।उधर स्थानीय पुलिस लोगों को मौके पर जाने से रोकने में लगी रही। तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायरफाइटर बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हो सके हैं।आग लगने की इस घटना में झुलस कर घायल हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।आग बुझने के बाद भी उसके भीतर से धुआं निकल रहा है।