दुर्गा पूजा पंडाल पर टूटा पत्थर बाजों का कहर- कमेटी अध्यक्ष समेत 12 घायल

Update: 2024-10-10 12:03 GMT
गोंडा। नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित की जा रही दुर्गा पूजा पंडाल में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव कर दिया गया। इस दौरान मची भगदड़ के बीच कमेटी अध्यक्ष समेत तकरीबन दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
गोंडा के मसकनवा बाजार में लाल जी गुप्ता द्वारा स्थापित की गई मां दुर्गा की प्रतिमा की आंखों से बुधवार की देर रात पट्टी खोली गई थी। इस दौरान जिस समय श्रद्धालु आतिशबाजी कर रहे थे तो इसी दौरान पंडाल के ठीक सामने रहने वाले असलम, सुल्तान और मुन्ना समेत कई परिवारों के लोग मौके पर पहुंच गए और दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों के साथ जमकर गाली गलौज करते हुए ईंट पत्थर चलाने लगे।
 पथराव होते ही दुर्गा पूजा पंडाल में अफरातफरी मच गई और तकरीबन दर्जन भर लोग पत्थरों की चपेट में आकर घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, सीओ सदर और मनकापुर भारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।
पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने किसी तरीके से दोनों पक्षों को शांत करा कर इस स्थिति को काबू में किया गया है।इस मामले में पुलिस द्वारा कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Similar News