चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे केजरीवाल- बोले हरियाणा सीएम पर..

Update: 2025-01-31 06:41 GMT
चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे केजरीवाल- बोले हरियाणा सीएम पर..
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। इलेक्शन कमीशन के दफ्तर में पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के चीफ मिनिस्टर नायब सैनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की डिमांड उठाई है।

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान के साथ इलेक्शन कमीशन के दफ्तर में पहुंचे हैं। इससे पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में जहरीला पानी भेजकर आर्टिफिशियल वॉटर क्राइसिस पैदा करने की कोशिश की है। इस अपराध के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।।

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भले ही हमने इलेक्शन कमीशन से पहले से ही मिलने की अनुमति नहीं ली है लेकिन हम इलेक्शन कमीशन के दफ्तर जा रहे हैं और हम इलेक्शन कमीशन को 7 पीपीएम अमोनिया वाले यमुना के पानी की तीन बोतल उन्हें सौंप रहे हैं। हम चुनाव आयोग को देश के सामने उस पानी को पीने की चुनौती देते हैं।

Similar News