भारत-पाक सीमा पर घुसपैठिए ने अंदर घुसने की कोशिश की तो BSF ने किया ढेर
इस घटना के बाद से बीएसएफ के जवान अलर्ट मोड में आ गए हैं।;
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जब एक घुसपैठिए ने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की तो बीएसएफ के जवानों ने उसे ढेर कर दिया हालांकि अभी घुसपैठिए की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बताया जाता है कि भारत पाकिस्तान की पठानकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक व्यक्ति भारत की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ के जवानों ने जब उसे संदिग्ध तरीके से सीमा में घुसते हुए देखा तो खतरे को भागते हुए बीएसएफ के जवानों ने तत्काल घुसपैठिए को मार गिराया। सीमा पर जिस घुसपैठिए को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। इस घटना के बाद से बीएसएफ के जवान अलर्ट मोड में आ गए हैं।