सिलेंडर ब्लास्ट में बाप बेटे की मौत-रेस्टोरेंट में हुए धमाके से आसपास के मकान में..
भागलपुर। रेस्टोरेंट के भीतर हुए सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग को बुझाने की कोशिश में बाप बेटे की जान चली गई है। धमाका इतना जबरदस्त था कि रेस्टोरेंट के आसपास के मकानों में दरार आ गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया है।
भागलपुर के जोकशर थाना क्षेत्र के खरमनचक मोहल्ले में हुए एक बड़े हादसे में रेस्टोरेंट के भीतर गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज तकरीबन 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी। धमाके की चपेट में आकर रेस्टोरेंट के बगल के मकानों में दरार आ गई है। आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे पिता पुत्र गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए, जिसके चलते पिता की मौत हो गई। जबकि बेटे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।
मरने वालों की पहचान खरमनचक के रहने वाले किशन कुमार झुनझुनवाला और उसके बेटे कन्हैया कुमार के रूप में की गई है। सिलेंडर में ब्लास्ट उस समय हुआ जब रेस्टोरेंट में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी, जिस समय पिता पुत्र रेस्टोरेंट में लगी आग को बुझाने में लगे हुए थे उसी समय सिलेंडर में इतना जबरदस्त विस्फोट हुआ कि मलबा तकरीबन 65 मीटर दूर जाकर गिरा। हादसा होते ही इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया है। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से रेस्टोरेंट में आग लग गई थी, जिसने रेस्टोरेंट में रखकर गैस सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया था।