संभल हिंसा में बड़ी कार्यवाही- सपा सांसद एवं विधायक के बेटे पर FIR
सांसद एवं संभल के विधायक के बेटे के खिलाफ हिंसा भड़काने को लेकर एफआईआर दर्ज की है।
संभल। शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में चार युवकों की मौत हो गई है एवं सीओ अनुज चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने हिंसा के इस मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद एवं संभल के विधायक के बेटे के खिलाफ हिंसा भड़काने को लेकर एफआईआर दर्ज की है।
सोमवार को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा की घटना में चार युवकों की मौत हो जाने तथा सीओ अनुज चौधरी एवं एसपी पीआरओ के पैर में गोली लगने के अलावा पुलिस अधीक्षक समेत 22 अन्य पुलिस कर्मियों के घायल होने के मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क और संभल के विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ संभल में हिंसा भड़काने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।
हिंसा की घटना में मारे गए लोगों के शव देर रात सुपुर्द ए खाक किए जाने के बाद आज पूरे शहर में इस समय अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है।
संभल में जहां पर हिंसा की घटना अंजाम दी गई है वहां पर रहने वाले ज्यादातर लोग अपने घरों को छोड़कर दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो गए हैं। जिसके चलते इलाके के ज्यादातर मकानों पर ताला लटका हुआ है। गलियों में केवल पुलिस फोर्स नजर आ रही है।