भारत पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर जीत से केवल दो विकेट दूर
जबकि नीतीश रेड्डी एवं वाशिंगटन सुंदर को अभी तक एक-एक विकेट हासिल हुआ है।
नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी टीम इंडिया को अब केवल दो विकेट की दरकार है। चाय के ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 227 रन बनाने में 8 विकेट खो चुकी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है। 534 रनों का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने चाय का अंतराल होने तक 270 रन बनाए हैं और उसके आठ खिलाड़ी आउट हो चुके हैं।
वाशिंगटन सुंदर ने मिशेल स्टार्क को ध्रुव जुरैल के हाथों कैच कराया है। इससे पहले मिशेल मार्श 47, ट्रेविस हेड 89, स्टीव स्मिथ 17 और उस्मान ख्वाजा चार रन बनाकर आउट हो चुके हैं। भारत अब केवल जीत से दो विकेट दूर है। भारत की ओर से हमेशा की तरह तुरुप का इक्का साबित होने वाले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज तीन-तीन विकेट ले चुके हैं। जबकि नीतीश रेड्डी एवं वाशिंगटन सुंदर को अभी तक एक-एक विकेट हासिल हुआ है।