दर्शकों की बल्ले बल्ले-अब यहां भी टैक्स फ्री हुई साबरमती रिपोर्ट फिल्म

Update: 2024-11-21 06:00 GMT

नई दिल्ली। वर्ष 2002 में गुजरात के गोधरा में हुए कांड को लेकर निर्मित की गई दा साबरमती रिपोर्ट मूवी को गुजरात के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है। इससे पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हरियाणा की सरकार भी इस मूवी को टैक्स फ्री कर चुकी है।

बृहस्पतिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के भीतर दा साबरमती रिपोर्ट फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। बुधवार को दा साबरमती रिपोर्ट मूवी देखने के बाद मुख्यमंत्री ने गोधरा कांड को लेकर निर्मित की गई फिल्म की सराहना की है।

उन्होंने कहा है कि फिल्म में घटना की सच्चाई को उजागर करते हुए पूरे देश के सम्मुख रखा है। गुजरात से पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हरियाणा की सरकार भी दा साबरमती रिपोर्ट फिल्म को अपने राज्य में टैक्स फ्री डिक्लेयर कर चुकी है। इसी महीने की 15 नवंबर को रिलीज हुई क्राईम थ्रिलर फिल्म दा साबरमती रिपोर्ट 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है।

Similar News