संभल की शांति में खलल डालने का प्रयास कर रहे विपक्षी नेता- अग्रवाल
कांग्रेस के नेता हों या सपा के नेता हों वहां की स्थिति को लगातार असामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि विरोधी दलों के नेता संभल में अमन शांति बहाल करने के योगी सरकार के प्रयासों में बाधा पहुंचाने का लालयित हैं।
लोकसभा में नेता विरोधी दल राहुल गांधी के संभल दौरे की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि श्री गांधी ने अभी संभल जाने की जो घोषणा की है, मुझे लगता है कि वे वहां जाकर शांति व्यवस्था जो बहाल हुई है उसे बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होने एक्स पर लिखा कि सम्भल में प्रशासन ने पूरी तत्परता के साथ काम किया है। आज वहां की स्थिति सामान्य की तरफ बढ़ रही है लेकिन कांग्रेस के नेता हों या सपा के नेता हों वहां की स्थिति को लगातार असामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी ने अभी संभल जाने की जो घोषणा की है, मुझे लगता है कि वे वहां जाकर शांति व्यवस्था जो बहाल हुई है उसे बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं, अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन हमारी सरकार के लिए कानून व्यवस्था सर्वाेपरि है। कोई भी नेता अगर कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करेगा या माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो हमारी सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी