श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश बने जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शपथ ग्रहण की है। उनके साथ एक डिप्टी सीएम को भी लेफ्टिनेंट गवर्नर द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई है।
बुधवार को श्रीनगर के शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई है।उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर के तौर पर सुरेंद्र चौधरी, मंत्री सकीना इटटू, जावेद राणा, जावेद डार एवं सतीश शर्मा को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई है।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के गई बड़े नेता शामिल हुए हैं। जिनमें संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पूर्व केंद्रीय मंत्री संवाद शरद पवार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आदि शामिल हुए हैं।