नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस नेता बने राहुल गांधी द्वारा छोड़ी गई सीट पर पहली बार चुनावी जंग में उतरकर उनकी बहन प्रियंका गांधी इलेक्शन लड़ेगी। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा।
भारत निर्वाचन की ओर से महाराष्ट्र और झारखंड के साथ देश के 13 राज्यों की 47 विधानसभा और लोकसभा की दो सीटों पर उपचुनाव कराए जाने की घोषणा के बाद कांग्रेस की ओर से केरल की वायनाड लोकसभा सीट से पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को टिकट दिया गया है।राजनीति के क्षेत्र में पिछले काफी समय से सक्रिय भूमिका निभा रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अब पार्टी की ओर से दिए गए टिकट के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारकर देश की संसद में पहुंचने का रास्ता तैयार करेगी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत राहुल गांधी ने केरल की वायानाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी, उन्होंने गांधी परिवार की पारंपरिक रायबरेली सीट को अपने लिए चुना और वायनाड सीट छोड़ दी थी।केरल की वायनाड लोकसभा सीट के अलावा दो विधानसभा सीटों पर भी इलेक्शन कमिशन की ओर से उपचुनाव कराने की घोषणा की गई है।