फिर ट्रेन पलटाने की साजिश- ट्रेन के पहिए में फंसा ट्रैक पर रखा केबल

Update: 2024-10-14 06:23 GMT

रुद्रपुर। देश में एक बार फिर से ट्रेन पलटाने की साजिश की गई है। ट्रैक पर डाला गया 8 फीट लंबा एवं मोटा केबल ट्रेन के इंजन में फंस गया। लोको पायलट ने तुरंत होशियारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जिसके चलते ट्रेन डिरेल होने से बाल बाल बच गई है।

देहरादून एवं टनकपुर के बीच सप्ताह में एक बार चलने वाली देहरादून -टनकपुर साप्ताहिक ट्रेन को खटीमा एवं बनवसा के बीच पलटाने की साजिश की गई है। असामाजिक तत्वों ने सोमवार की सवेरे रेल ट्रैक पर 8 फीट लंबा मोटा केबल डाल दिया। जैसे ही ट्रेन मौके पर पहुंची वैसे ही ट्रैक पर डाला गया केबल ट्रेन के इंजन के पहिए में फंस गया। लोको पायलट को जैसे ही ट्रेन के पहिए में कुछ फंसने की आहट हुई, वैसे ही उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

लोको पायलट ने नीचे उतर कर देखा तो इंजन के पहिए में केबल फंसा हुआ था। लोको पायलट ने होशियारी दिखाते हुए ट्रेन को डिरेल होने से बाल बाल बचा लिया एवं वाकी टाकी के माध्यम से रेल कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी। मैसेज मिलते ही अधिकारियों में बुरी तरह से खलबली मच गई। इज्जत नगर से रेलवे अधिकारियों के साथ सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को तकरीबन 20 मिनट बाद टनकपुर के लिए रवाना कराया गया।

Similar News