शिमला। राजधानी में मस्जिद विवाद के बीच सक्रिय हुई देवभूमि संघर्ष समिति ने राजधानी के संजौली बाजार में फल एवं सब्जियों की दुकानों पर नेम प्लेट लगानी शुरू कर दी है। अब फल एवं सब्जियों की दुकानों पर सनातन सब्जी वाला जैसे बोर्ड स्थापित किये जा रहे हैं।
बृहस्पतिवार को राजधानी शिमला में उत्पन्न हुए मस्जिद विवाद के बीच सक्रिय हुई देवभूमि संघर्ष समिति ने शिमला के उपनगर संजौली बाजार में खुली फल एवं सब्जियों की दुकानों पर सनातन सब्जी वाला जैसे बोर्ड लगाने शुरू कर दिए हैं।
इस दौरान लोगों से इस बात की अपील भी की जा रही है कि वह फल एवं सब्जियां आदि केवल हिंदू दुकानदारों से ही खरीद करें।देवभूमि संघर्ष समिति की ओर से दुकानों पर सनातनी सब्जी वाला जैसे बोर्ड स्थापित कराए जाने से अब एक बार फिर से राजधानी शिमला का माहौल गर्म होने लगा है।