ड्रेसिंग कराने अस्पताल पहुंचे बदमाशों ने गोली मारकर किया डॉक्टर का मर्डर

Update: 2024-10-03 04:33 GMT

नई दिल्ली। हाॅस्पिटल में पहुंचे दो बदमाशों ने मरहम पट्टी कराने के बाद केबिन में घुसकर डॉक्टर का गोली मारकर मर्डर कर दिया। डॉक्टर की हत्या से लोगों में सनसनी फैल गई है। इस मामले को लेकर पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालकर हत्यारोपियों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।

राजधानी दिल्ली के कालिंदी कुंज के जैतपुर स्थित नीमा अस्पताल में अंजाम दी गई डॉक्टर के मर्डर की वारदात से लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।मिल रही खबरों के मुताबिक दो लोग घायल अवस्था में इलाज करने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल स्टाफ ने जब दोनों की मरहम पट्टी कर दी तो उन्होंने डॉक्टर से मिलने की इच्छा व्यक्त की।

इसी दौरान दोनों बदमाश डॉक्टर के केबिन के भीतर घुस गए और उन्होंने गोली मारकर डॉक्टर का मर्डर कर दिया।अस्पताल के भीतर डॉक्टर के मर्डर की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालकर हत्या करके फरार हुए बदमाशों तक पहुंचने के प्रयासों में लगी हुई है।

Full View



Similar News