कप्तान थानेदारों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल- चार थाना अध्यक्ष दिए बदल

Update: 2024-09-25 05:28 GMT

बिजनौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभा वे बनाने के उद्देश्य से चार थानेदारों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए कप्तान ने कई थाना प्रभारी को नई जिम्मेदारी सौंपी है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने पुलिस विभाग में संक्षिप्त तबादला एक्सप्रेस चलते हुए चार थाना प्रभारी को इधर से उधर किया है पुलिस अधीक्षक की ओर से किए गए फेरबदल के अंतर्गत नहटौर के थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को यहां से हटाकर अब उन्हें धामपुर का कोतवाल बनाया गया है।

Full View

धामपुर के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक कृष्ण अवतार का तबादला करते हुए अब उन्हें रेहड थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। थाना रेहड के मौजूदा थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह का यहां से तबादला करते हुए अब उन्हें नहटौर थाने का थानेदार बनाया गया है। चांदपुर थाने में वरिष्ठ उप निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे अवनीत मान को पुलिस अधीक्षक द्वारा अब जनपद के स्योहारा थाने की कमान सौंपी गई है।

Similar News