कार में अय्याशी- महिला दरोगा ने एक पुरुष दो महिलाओं का किया खेल खराब

Update: 2024-09-17 07:54 GMT

अलीगढ़। कार के भीतर हो रही अय्याशी उस समय सामने आई, जब कार के भीतर जाम छलकाते हुए अश्लील हरकतें कर रही दो महिलाओं के साथ एक पुरुष को अचानक अपनी टीम के साथ पहुंची महिला दरोगा ने दबोच लिया। अंदर के नजारे को देखकर दंग रह गई पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर थाने चली गई।

जनपद अलीगढ़ के थाना एवं कस्बा गभाना स्थित अनाज मंडी की सब इंस्पेक्टर अनु कुमारी फोर्स के साथ इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी टीम के साथ गस्त कर रही थी। इसी दौरान अनाज मंडी में पुलिस को एक संदिग्ध कर खड़ी दिखाई दी जो भीतर से बंद थी और बाहर से इधर-उधर हिल रही थी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शीशों के जरिए अंदर देखा तो दो महिलाएं एवं एक युवक गाड़ी के अंदर शराब के पैग हलक के नीचे उतारते हुए अश्लील हरकत कर रहे थे। अंदर के नजारे को देखकर महिला दरोगा एवं अन्य पुलिस कर्मी भी आश्चर्य चकित रह गए। पुलिस ने कार का दरवाजा खुलवाया और तीनों को पकड़कर थाने ले गई। जहां की गई पूछताछ में कार के भीतर से अश्लील हरकतें करते पकड़े गए युवक ने अपना नाम मनोज कुमार शर्मा निवासी नौ देवी मंदिर नौरंगाबाद थाना गांधी पार्क अलीगढ़ तथा एक महिला ने लखनऊ के थाना आलमनगर तथा दूसरी ने दिल्ली के थाना सागरपुर की रहने वाली होना बताया है।

Similar News