चंदौली। देश की अत्याधुनिक रेल गाड़ियों में सुमार की जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद PDDA जंक्शन पर रेल गाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाते हुए जीआरपी और आरपीएफ ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जंक्शन पर भारी संख्या में दिखाई दिए सुरक्षा कर्मियों ने एक-एक करके यात्रियों के सामान की जांच पड़ताल की।
मंगलवार को असोम के एक रेलकर्मी के मोबाइल पर वंदे भारत एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज आने के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा बंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा में व्यापक रूप से इजाफा करते हुए PDDA जंक्शन से गुजरने वाली दो जोड़ी पटना- गोमती नगर एवं रांची- वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के पहुंचने पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत की अगवाई में यात्रियों के सामान की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की गई। इसके अलावा राजधानी समेत अन्य रेल गाड़ियों की भी सघनता के साथ जांच पड़ताल की गई है।