मेयर व डिप्टी मेयर के लिए आज वोटिंग-बहुमत नहीं फिर भी भाजपा ठोक रही ताल
आधा दर्जन सदस्यों के लिए आज हो रहे मतदान में बहुमत नहीं होने के बावजूद भी भाजपा अपनी ताल ठोकने के लिए उतर गई है।;
नई दिल्ली। नगर निगम के मेयर एवं डिप्टी मेयर तथा स्थाई समिति के आधा दर्जन सदस्यों के लिए आज हो रहे मतदान में बहुमत नहीं होने के बावजूद भी भाजपा अपनी ताल ठोकने के लिए उतर गई है। इस बीच कांग्रेस ने मेयर इलेक्शन के लिए चुनाव में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।
शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम के मेयर एवं डिप्टी मेयर के अलावा स्थाई समिति के 6 सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है। नगर निगम में बहुमत नहीं होने के बावजूद भी भाजपा के चुनाव मैदान में उतरने से मुकाबला रोमांचक हो गया है। इलेक्शन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बीच कांग्रेस ने मेयर इलेक्शन में शामिल नहीं होने का ऐलान किया है। सबसे पहले नवनिर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही है। इसके बाद बैलेट पेपर के माध्यम से मेयर और डिप्टी मेयर के मतदान का काम शुरू हो गया है। मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से शैली ओबराय को मैदान में उतारा गया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने रेखा गुप्ता को इलेक्शन में उतार कर मुकाबले को रोमांचक बनाने का प्रयास किया है। आम आदमी पार्टी ने डिप्टी मेयर पद के लिए मोहम्मद इकबाल और कमल बागड़ी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है।