सांसद रामजी लाल से मिलने पहुंचे अखिलेश बोले- हमला करने वाले..
यह सब पिछड़ा, दलित एवं अल्पसंख्यकों को डराने के लिए किया गया हैं।;
आगरा। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राणा सांगा को लेकर दिए बयान के बाद मचे सियासी घमासान के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पार्टी सांसद के आवास पर उनसे मिलने को पहुंचे। इस दौरान सरकार पर बरसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सांसद पर हमला करने वाली करणी सेना नहीं यह योगी सेना है, जिसके लिए सरकार से फंडिंग हो रही है।
शनिवार को समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात करने के लिए उनके महानगर के संजय पैलेस स्थित आवास पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राणा सांगा के बयान के विरोध में पार्टी के सांसद पर हमला करने वाले लोग करणी सेना के नहीं बल्कि योगी सेना के लोग हैं, जिन्हें सरकार से फंडिंग की जा रही है।
उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री की जाति के लोगों ने जिस तरह तलवारें लहराई गई है, यह सब पिछड़ा, दलित एवं अल्पसंख्यकों को डराने के लिए किया गया हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह हिटलर अपनी सेना रखता था उसी तरह लोगों की आवाज को दबाने के लिए यह योगी सेना पब्लिक को डराने का काम कर रही है।
अखिलेश यादव ने ताज नगरी आगरा से सामाजिक न्याय की लड़ाई का ऐलान करते हुए कहा है कि सामाजिक न्याय का राज स्थापित करने की दलितों की राजधानी से मैं घोषणा करता हूं कि आगरा सामाजिक न्याय की लड़ाई में कुरूक्षेत्र बनेगा।