राज्यसभा के बाद लोकसभा में पेश वक्फ बिल की जेपीसी रिपोर्ट पर हंगामा

रिपोर्ट को लेकर दोनों ही सदनों में विपक्ष ने अपनी आपत्ति जताते हुए हंगामा किया है।;

Update: 2025-02-13 10:12 GMT

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन राज्यसभा के बाद लोकसभा में पेश की गई वक्फ संशोधित बिल पर जेपीसी रिपोर्ट को लेकर खूब हंगामा हुआ है। लोकसभा में जेपीसी अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने जैसे ही रिपोर्ट को पेश किया तो उसे लेकर विपक्ष की ओर से गहरी आपत्ति जताते हुए कहा गया है कि विपक्ष की असहमतियों को डिलीट कर दिया गया है।

विपक्ष के आरोपों को लेकर इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष के कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताई थी कि उनकी राय को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के सदस्य संसदीय कार्य प्रणाली के तहत जो कुछ भी जोड़ना चाहते हैं, वह खुशी से जोड़ सकते हैं। हमारी पार्टी को इसमें किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है।

इससे पहले वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट को बीजेपी सांसद मेधा कुलकर्णी द्वारा राज्यसभा में पेश किया गया था। रिपोर्ट को लेकर दोनों ही सदनों में विपक्ष ने अपनी आपत्ति जताते हुए हंगामा किया है।Full View

Tags:    

Similar News