उदित राज के मायावती पर बयान से मचा बवाल- भतीजे आकाश आनंद का...

उनसे बहुजन समाज को सावधान रहने और उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।;

Update: 2025-02-18 06:26 GMT

लखनऊ। कांग्रेस नेता उदित राज की ओर से बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को लेकर की गई विवादित टिप्पणी से उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। बसपा मुखिया के भतीजे ने उदित राज की 24 घंटे में अरेस्टिंग की डिमांड करते हुए बड़ा अल्टीमेटम भी दिया है।

मंगलवार को कांग्रेस नेता उदित राज की ओर से बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को लेकर की गई विवादित टिप्पणी से उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है। उदित राज के बयान पर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती के भतीजे और बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उदित राज की गिरफ्तारी की मांग के साथ 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर लिखे गए अल्टीमेटम में आकाश आनंद ने कहा है कि मैं उत्तर प्रदेश पुलिस से साफ कहना चाहता हूं कि वह 24 घंटे के भीतर उदित राज जैसे अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए कानून के तहत उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। अन्यथा देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है, क्योंकि इनको सबक सिखाना मुझे अच्छी तरह से आता है।

उधर उदित राज की ओर से दिए गए विवादित बयान को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने रिएक्शन में कहा है कि कुछ दल बदलू अवसरवादी और स्वार्थी दलित लोग अपने आकाओं को खुश करने के लिए अनर्गल बयान बाजी करते रहते हैं। उनसे बहुजन समाज को सावधान रहने और उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि वह लोग सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति मूवमेंट से पूरी तरह अनभिज्ञ एवं अपरिचित है।Full View

Tags:    

Similar News