कोरोना की रोकथाम में फैल हुई सरकार अब झूठ भी बोल रही है-प्रियंका
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में पूरी तरह से विफल रही सरकार अब झूठ का सहारा भी ले रही है।
लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में पूरी तरह से विफल रही सरकार अब झूठ का सहारा भी ले रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में डयूटी करने वाले शिक्षकों को जीते जी उचित सुरक्षा, उपकरण और इलाज तो नहीं मिल सका। लेकिन अब उनकी मौत के बाद सरकार उनका सम्मान भी छीन रही है।
बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर टवीट करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार को शहरों तथा कस्बाई इलाकों के अलावा गांव देहात तक रोकने में पूरी तरह से विफल रही है। ऑक्सीजन, रेमडेसीविर और कोरोना के इलाज की दवाइयों को लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है।
मुनाफाखोर जीवन रक्षक दवाईयों व उपकरणों के साथ ऑक्सीजन व अन्य आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी करते हुए जमकर कालाबाजारी कर रहे है। योगी आदित्यनाथ सरकार अब लोगों की मौत के मामलों में भी झूठ का सहारा लेते हुए मृतकों की संख्या को छुपा रही है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में पिछले दिनों हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी करते हुए मारे गए 1621 शिक्षकों की उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा सूची जारी की गई है। लेकिन लोगों की मौत के प्रति संवेदनहीन हुई प्रदेश सरकार शिक्षक संघ द्वारा जारी की गई लिस्ट को झूठ कहकर वृद्ध शिक्षकों की संख्या मात्र तीन बता रही है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को जीते जी उचित सुरक्षा, उपकरण और इलाज तो सरकार दिला नहीं सकी। लेकिन अब उनकी मौत के बाद सरकार उनका सम्मान भी छीन रही है।