श्रद्धा की निर्मम हत्या के दोषियों को फांसी मिलना चाहिए- नरोत्तम
निर्मम हत्या का मामला सामने आने के बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि यह बहुत ही पीड़ादायक घटना;
भोपाल। दिल्ली में श्रद्धा नाम की युवती की उसके कथित ''लिवइन पार्टनर'' द्वारा निर्मम हत्या का मामला सामने आने के बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि यह बहुत ही पीड़ादायक घटना है और हत्या के दोषियों को जल्दी ही फांसी की सजा मिलना चाहिए।
मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि इस मामले में आफताब नाम के युवक का नाम सामने आया है। श्रद्धा के शरीर के टुकड़े टुकड़े कर फ्रिज में रखने और उन्हें ठिकाने लगाने का बड़ा ही लोमहर्षक मामला है। यह बहुत ही पीड़ादायक है। मिश्रा ने यह भी कहा कि इस पूरे हत्याकांड पर कांग्रेस के आला नेताओं और ''टुकड़े-टुकड़े'' गैंग के लोगों के मुंह से एक शब्द तक नहीं निकलना उनकी संकुचित मानसकिता को दिखाता है।
मूल रूप से महाराष्ट्र निवासी श्रद्धा नाम की युवती की दिल्ली में हत्या का यह मामला सोशल मीडिया के साथ ही प्रमुख समाचार माध्यमों में भी सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं भी आयी हैं। बताया गया है कि श्रद्धा अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ आफताब नाम के युवक से संपर्क में थी और दोनों दिल्ली में आकर ''लिवइन रिलेशंसशिप'' में रह रहे थे। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार किसी बात को लेकर आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी और उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े टुकड़े कर दिए। आरोपी इन टुकड़ों को फ्रिज में रखता था और उन्हें ठिकाने लगाने के लिए सुनसान इलाके में फेंक देता था।
वार्ता