भाजपा की भगदड़ बढा रही सपा की विधायकों व नेताओं की टेंशन

भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ जिस तरह से बसपा के भीतर भी भगदड़ मच रही है

Update: 2022-01-13 12:28 GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ जिस तरह से बसपा के भीतर भी भगदड़ मच रही है, उससे समाजवादी पार्टी के नेताओं की भी नींद गायब होती जा रही है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के अलावा बसपा और अन्य दल छोड़कर समाजवादी पार्टी में जो नेता आ रहे हैं वह टिकट के आश्वासन के बाद समाजवादी पार्टी का रूख कर रहे हैं। इससे भले ही सपा कुछ नेताओं के भीतर खुशी का माहौल हो मगर अनेक नेता ऐसे भी है जिन्हें इस भगदड़ का खामियाजा भुगतने का अंदेशा उत्पन्न लग रहा है।

उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी के भीतर भगदड़ मची हुई है। जिसके चलते इन दलों के नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। अगले दो दिनों में कई और विधायकों का शामिल होना निश्चित माना जा रहा है। ऐसे हालातों के चलते समाजवादी पार्टी के भीतर भी कहीं खुशी और कहीं गम का माहौल व्याप्त हो गया है। कार्यकर्ता प्रदेश में अगली सरकार आने की आशा से खुश है तो समाजवादी पार्टी के मौजूदा विधायकों के साथ पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे उम्मीदवारों की धड़कन तेज होती जा रही है। वह अपने इलाके को छोड़कर राजधानी लखनऊ में टिकट का जुगाड़ फिट करने के लिए डेरा डाले हुए पड़े हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यालय के आसपास मंडराते हुए टिकट की चाह में लगे लोग पल पल बदल रहे सियासी गणित की जानकारी ले रहे हैं। समाजवादी पार्टी के वर्तमान विधायकों के साथ ही दूसरे स्थान पर रहने वाले उम्मीदवारों को अब भाजपा में मची भगदड़ के बीच टिकट के लिये एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी के वर्तमान विधायकों को टिकट कटने का डर सता रहा है। मौजूदा विधायकों के साथ टिकट के दावेदारों के माथे से पसीना टपक रहा है। टिकट की चाह में राजधानी लखनऊ पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता हाईकमान के सिपहसालारों के यहां चक्कर काट रहे हैं। हालांकि यहां से भी उन्हें पुख्ता आश्वासन नहीं मिल रहा है। जिसके चलते इन लोगों को यह आशंका उत्पन्न हो गई है कि भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में आ रहे नेता उनके लिए खतरा बन रहे हैं।



Tags:    

Similar News