भगवा चोला उतारकर हाथी पर सवार हुए BJP नेता-यहां से लड़ेंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के भीतर भी असंतोष कम नहीं है
मथुरा। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के भीतर भी असंतोष कम नहीं है। भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर एसके शर्मा ने भगवा चोला उतारकर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है और हाथी की सवारी करनी शुरू कर दी है। बसपा में शामिल हुए पूर्व भाजपा नेता ने अब मथुरा जनपद की वृंदावन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एस के शर्मा मंगलवार को अपना भगवा चोला उतारने के बाद बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं। बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए हाथी पर सवार हुए एसके शर्मा ने जनपद मथुरा की वृंदावन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। भाजपा का दामन थामकर मथुरा-वृंदावन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले एस के शर्मा मांट विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी का टिकट मांग रहे थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से मांट विधानसभा सीट से एस के शर्मा की अनदेखी करते हुए उनको टिकट देने के बजाय राजेश चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार दिया गया। जिसके चलते एसके शर्मा ने बागी रुख अपनाया और मंगलवार को भाजपा को बाय-बाय कह दिया। एसके शर्मा ने भाजपा से टिकट नहीं मिलने से आहत होकर पार्टी के ऊपर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि अब भारतीय जनता पार्टी के भीतर निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मथुरा-वृंदावन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से मौजूदा ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया गया है।