कटाक्ष करते हुए बोली मायावती- इन दलों का हो गया दोमुंहापान उजागर
धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे इन दलों का दोमुंहापान उजागर हो गया है
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में विधान सभा के चुनाव में विरोधी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) पर धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे इन दलों का दोमुंहापान उजागर हो गया है।
मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा कि यूपी चुनाव में विरोधी पार्टियों का जनविरोधी चाल, चरित्र, चेहरा एवं दोमुहापन पुनः उजागर। वे रोजी-रोजगार, बेरोजगारी व महंगाई आदि की पहाड़ जैसी समस्याओं को दूर कर अच्छे दिन की बात नहीं बल्कि धार्मिक-जातीय भेदभाव व नफरती बातें करके वोट माँग रहे हैं, जो कतई भी उचित नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर मतदाताओं को आगाह करते हुये कहा कि यूपी की जनता ने पहले सपा और फिर भाजपा की सत्ता के पिछले 10 साल जंगलराज, अराजकता, अहंकार, जातीय व धार्मिक द्वेषपूर्ण भेदभाव आदि के बहुत संकट भरे गुजारे हैं। इसीलिए अब इनके किसी भी लुभावने वादों एवं बहकावों आदि में नहीं आएं तो बेहतर।