हाथ में झाड़ू लेकर डिप्टी CM ने मांगे वोट- निकाला रोड शो

पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो निकाला और हाथों में झाड़ू लेकर मतदाताओं से वोट मांगे

Update: 2022-02-23 12:23 GMT

प्रयागराज। संगम नगरी पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो निकाला और हाथों में झाड़ू लेकर मतदाताओं से वोट मांगे। रोड शो में शामिल हुए पार्टी कार्यकर्ता अपने हाथों में झाड़ू का चुनाव चिन्ह लेकर डीजे की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे।

बुधवार को आम आदमी पार्टी की ओर से संगम नगरी में रोड शो निकाला गया। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में निकाला गया रोड शो दारागंज स्थित गल्ला मंडी से आरंभ होकर एलोप शंकरी देवी मंदिर से होते हुए बालसन चौराहे पर पहुंचा। यहां ऋषि भारद्वाज की प्रतिमा पर डिप्टी सीएम एवं अन्य नेताओं ने माल्यार्पण किया। यहां से डिप्टी सीएम का काफिला अरेल चौराहा, नैनी, हटिया, गोलघर चौराहा और ग्रीन मार्केट करेली पहुंचा। जहां डिप्टी सीएम की ओर से जनसभा को संबोधित किया जाएगा। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने संगम नगरी के कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए हुंकार भरी और इसी तरह अपने उत्साह को बनाए रखने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ अपने उम्मीदवार उतारकर चुनाव मैदान में ताल ठोक रही है।

Tags:    

Similar News