राणा सांगा को लेकर सपा सांसद के बयान पर राज्यसभा में हंगामा
सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर हल्लाबोल करते हुए हंगामा कर तोड़फोड़ की थी।;
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के 13 दिन लोकसभा एवं राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राणा सांगा को गद्दार करार दिए जाने के मामले को लेकर हंगामा मचा रहा। राज्यसभा स्पीकर ने राणा सांगा के खिलाफ सपा सांसद की टिप्पणी को बेहद अपमानजनक होना बताया है।
शुक्रवार को लोकसभा एवं राज्यसभा में संसद के बजट सत्र के 13 वें दिन समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर हंगामा मचा रहा। राज्यसभा के स्पीकर जगदीप धनखड़ ने राणा सांगा को राष्ट्रीय नायक बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी के सांसद की ओर से की गई टिप्पणी बेहद अपमानजनक है।
हंगामा कर रहे भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने समाजवादी पार्टी के सांसद से राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान को लेकर माफी मांगने की डिमांड उठाई। हंगामा के चलते दोपहर 12:00 बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि उनकी पार्टी उन सभी देशभक्तों का पूरी तरह से सम्मान करती है, जिन्होंने देश के लिए लड़ाई लड़ी और अपना बलिदान दिया।
उन्होंने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने और किसी सांसद के घर में तोड़फोड़ करने का अधिकार नहीं है।
उल्लेखनीय कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल ने राणा सांगा को गद्दार बताते हुए हिंदुओं को उनकी औलाद बताया था। इसके बाद करणी सेना से जुड़े कुछ लोगों ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर हल्लाबोल करते हुए हंगामा कर तोड़फोड़ की थी।