शपथ ग्रहण समारोह बना जंग का मैदान- वंदे मातरम को लेकर चले लात घूंसे

वंदे मातरम गीत को लेकर दो राजनैतिक दलों के बीच हुए बवाल में दोनों तरफ से एक दूसरे के ऊपर लात घूंसे और थप्पड़ बरसाए गए।

Update: 2023-05-26 09:21 GMT

मेरठ। नगर निगम के मेयर एवं पार्षदों की शपथ के लिए आयोजित किया गया समारोह जंग का मैदान बन गया। वंदे मातरम गीत को लेकर दो राजनैतिक दलों के बीच हुए बवाल में दोनों तरफ से एक दूसरे के ऊपर लात घूंसे और थप्पड़ बरसाए गए। दो दलों के बीच मारपीट होते ही समारोह में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई और लोग मारपीट की चपेट में आने से बचने के लिए इधर-उधर भाग खड़े हुए। शुक्रवार को नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों की शपथ के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षा ग्रह में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। महापौर एवं पार्षदों को शपथ ग्रहण कराने के लिए कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थी। जैसे ही शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ वैसे ही वंदे मातरम गीत के गायन करने को लेकर चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में हंगामा खड़ा हो गया। सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पार्षदों ने इसका विरोध करते हुए भाजपा पार्षदों के साथ कहासुनी शुरू कर दी।  

दोनों तरफ से एक दूसरे पर लात, घूंसे और थप्पड़ बरसाए गए। मारपीट होते ही प्रेक्षागृह में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। आरोप है कि एआईएमआईएम के पार्षदों ने जब वंदे मातरम गीत का गायन नहीं किया तो भाजपा पार्षदों ने उनके साथ कार्यक्रम के बीच में ही मारपीट कर दी। जिलाधिकारी और एसपी सिटी तथा सीओ सिविल लाइन के सामने भाजपा कार्यकर्ता एवं एआईएमआईएम पार्षद आपस में मारपीट करते रहे। मामले ने जब तूल पकड़ा और वह शांत नहीं हुआ तो पुलिस फोर्स के साथ आरएएफ को भी मौके पर बुलाना पड़ा। इसके बाद एआईएमआईएम के पार्षदों को समारोह स्थल से बाहर निकाल दिया गया। बाद शपथ ग्रहण का काम पूरा करने के लिये एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइन मारपीट में घायल पार्षदों एवं उनके समर्थकों को कार्यक्रम में अंदर बुलाने की अपील कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News