घायल युवक को देख सपा सुप्रीमो ने रुकवाई फ्लीट, भिजवाया अस्पताल
अखिलेश यादव ने अपनी दरियादिली का परिचय दिया है। उन्होंने दुर्घटना में घायल युवक की सहायता की, उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं।
नई दिल्ली। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपनी दरियादिली का परिचय दिया है। जिस प्रकार से उन्होंने दुर्घटना में घायल युवक की सहायता की, उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं।
मामला कुछ इस तरह से है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दिल्ली से लखनऊ लौट रहे थे। जब वह अर्जुनगंज के समीप पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक कार ने बाईक सवार को पीछे से टक्कर मार दी है। टक्कर से कारण बाईक सवार युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया है। इस दृश्य को देखते ही सपा सुप्रीमो ने अपनी फ्लीट को रुकवा लिया और दौड़ते हुए उक्त घायल युवक के पास पहुंच गये। उन्होंने घायल युवक को सहारा देकर उसे सड़क के किनारे किया। उन्होंने मामले की जानकारी यूपी 100 को दी। मामलेे की जानकारी मिलते ही यूपी 100 मौके पर पहुंच गई और घायल युवक को अस्पताल ले गई।
जिस प्रकार से अखिलेश यादव ने अपनी कार को रुकवाकर दुर्घटना में घायल युवक की मदद की, वह काबिले तारीफ है। राजनीतिक पार्टी का अध्यक्ष होते हुए भी वे एक आम इंसान के लिए बीच सड़क रुके और उसकी मदद की, इसकी सभी के द्वारा प्रशंसा की जा रही है।