चुनावी रंजिश में सपाईयों ने पूर्व सांसद के समर्थकों को पीटा
भारी संख्या में सपा समर्थको ने निषाद बस्ती पर धावा बोलकर महिलाओं समेत कई लोगो को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के सल्तानपुर कोहड़े गांव में शुक्रवार को दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई। इस वारदात में महिलाओं समेत कई लोग जख्मी हो गये।
पुलिस के अनुसार सुल्तानपुुर कोहड़े गांव का निवासी मनीष निषाद आज दोपहर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन लेकर वापस लौट रहा था। रास्ते में गांव के कुछ दबंग युवको ने उसे रोकर मारा पीटा । शोर मचाने पर निषाद बस्ती के लोग दौड़े तो दबंग भाग गये।
आरोप है कि उसके बाद भारी संख्या में सपा समर्थको ने निषाद बस्ती पर धावा बोलकर महिलाओं समेत कई लोगो को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित पक्ष थाने गया । थाने पर पुलिस द्वारा संतोष जनक कार्रवाई न करने पर भारी संख्या में महिला,पुरूष और युवा कलेक्ट्रेट पहुंचकर आला अफसरो का घेराव किया।
पीड़ितो का आरोप है कि मल्हनी विधानसभा उप चुनाव में हम लोगो ने निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह का समर्थन किया जिसके कारण सपा के लोगो ने हम लोगो को मारपीटा।
उधर यह खबर धनंजय सिंह के खेमे में पहुंची तो तत्काल एमएलसी ब्रजेश सिंह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पीड़ितो से बातचीत करके वारदात की पूरी जानकारी ली । उन्होने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की ।
इस मामले में सीओ सदर जितेन्द्र दुबे ने कहा कि कोटे की दुकान से राशन लेने के दरम्यान विवाद हुआ। चुनावी रंजिश में मारपीट के सवाल पर कहा कि इसकी जांच करायी जा रही है।