रेल कारखाना कर्मचारियों की समस्याओं पर समाजवादियों ने सौंपा ज्ञापन
कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में रेल कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा।
सपा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप के नेतृत्व मे सपाईयों ने जिलाधिकारी के माध्यम से आठ सूत्रीय ज्ञापन रेलमंत्री को भेजा। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि जिस तरह रेल कर्मचारियों के साथ शोषण हो रहा है उससे कर्मचारी आन्दोलित है। अपनी मांगों को लेकर उन्होने धरना दिया जिस पर उन्हें पुलिस द्धारा लाठीचार्ज करना बहुत ही निंदनीय है । समाजवादी पार्टी इसकी कडे शब्दों में निन्दा करती है और रेल कर्मचारियों के संघर्ष के साथ खड़ी है। उन्होने रेल मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि कर्मचारियों के हित में उनकी मांगो को पूर्ण किया जाये। इन मांगों में शामिल है: वर्ष 2018 में लागू प्रोफोर्मा ' बी ' के तहत कर्मचारियों को जो प्रोत्साहन भत्ता मिलता था वह तत्काल लागू किया जाए या आउट टर्न पूर्ण होने पर 33 प्रतिशत फिक्स किया जाए , बृजकिशोर साहू को तत्काल बहाल किया जाए एवं छह जून 2022 से आन्दोलन समाप्ति तक हुए घटनाक्रम में किसी भी कर्मचारी पर किसी भी प्रकार की दण्डात्मक कार्यवाही न की जाए , कर्मचारियों की मांग है कि मुख्य कारखाना प्रबन्धक झांसी का तत्काल स्थानान्तरण किया जाए जो कि लगभग 05 वर्षों से नियमों के विरूद्ध जमे हुए हैं , जिससे कर्मचारियों के साथ मानसिक एवं शारीरिक शोषण जारी है, कर्मचारियों से ड्यूटी समाप्ति के बाद भी धमका कर कार्य लिया जा रहा है जो कि गलत है । यदि आवश्यकता पड़ती है तो उसके एवज में ओवर टाइम या रेस्ट दिया जाए, कारखाने के प्रत्येक कर्मचारी पर्यवेक्षक एवं अधिकारी सभी का बायोमेट्रिक सुनिश्चित कराया जाए , बायोमेट्रिक लागू होने के बाद भी कर्मचारी को कारखाने में कही भी भोजन करने के लिए सुविधाजनक स्थान एवं पर्याप्त शौचालयो की उचित व्यवस्था नहीं है , गाड़ी में वैल्डिंग एवं फिटिंग का कार्य अपूर्ण होने पर भी गाड़ी पेन्ट कर दी जाती है जिससे गुणवत्ता प्रभावित होती है और कर्मचारियों को आरोपित किया जाता है और कारखाने में 5 एस पॉलिसी लागू होने के बाद भी कार्यस्थलों की स्थिति दयनीय है जिसे ठीक कराया जाए।
जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने कर्मचारियों की मागों के सभी विषयों को गंभीरतापूर्वक संवेदनशीलता के साथ शीघ्र निर्णय लेने को कहा जिससे कारखाने में उत्पादन संबंधी कार्य सुचारू रूप से जारी हो सके ।
वार्ता