मान सरकार कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभाल पाने में नाकाम:अमरिंदर

कानून-व्यवस्था पूरी तरह ठप होती जा रही है और अनुभवहीन भगवंत मान सरकार इन घटनाओं को रोक पाने में नाकाम साबित हुई है

Update: 2022-11-10 10:03 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि जिस तरह पंजाब में रोजाना हत्यायें, दिन-दहाड़े गोलीबारी की घटनायें हो रही हैं, उससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ठप होती जा रही है और अनुभवहीन भगवंत मान सरकार इन घटनाओं को रोक पाने में नाकाम साबित हुई है।

ज्ञातव्य है कि बरगाड़ी गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में नामजद डेरा सच्चा सौदा प्रेमी की गुरुवार सुबह फरीदकोट में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी और गोली लगने से तीन अन्य घायल हो गए।

कैप्टन सिंह ने गुरुवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री भगवंत मान से आग्रह करते हैं कि वह राज्य की कानून-व्यवस्था पर पूरा ध्यान दें, उन्होंने आशंका व्यक्त की कि कहीं प्रदेश 80 के दशक के काले दिनों की ओर न चला जाये। एक सप्ताह में हत्या की दूसरी बड़ी संवेदनशील घटना है। इससे पहले अमृतसर में शिवसेना नेता की हत्या कर दी गई थी।

वार्ता

Tags:    

Similar News