बोली प्रियंका-सरकार ने कोविड-19 कुप्रबंधन से नही लिया सबक

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं

Update: 2021-09-03 09:52 GMT

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में बुखार की चपेट में आकर हुई बच्चों समेत 100 लोगों से भी अधिक मौत पर गहरी चिंता जताते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि यूपी में बुखार से बच्चों समेत दो लोगों की मौत हो जाने की खबर बहुत ही चिंताजनक है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की महामारी से कोई सबक न लेते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।।




शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में वायरल फीवर से 100 से अधिक लोगों की जान जाने की खबर पर तत्काल ध्यान दिए जाने की जरूरत है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से सवाल पूछा है कि क्या यूपी सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर में अपने विनाशकारी कोविड-19 कुप्रबंधन के भयावह परिणामों से कोई सबक नहीं सीखा है? सभी संभावित संसाधनों को बुखार से प्रभावित लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने और बीमारी को फैलने से रोकने के लिए पर्याप्त सावधानी बरतने की दिशा में निर्देशित किया जाना चाहिए। गौरतलब है पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में रहस्यमय बीमारी से लोग लगातार मर रहे हैं। इसे लेकर योगी सरकार अलर्ट हो गई है। फिरोजाबाद में पिछले 15 दिनों से वायरल और डेंगू बुखार से मरने वालों की संख्या 47 हो गई है। 240 से ज्यादा मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं मथुरा में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, 50 से ज्यादा अभी भर्ती हैं। इसी तरह से सहारनपुर में 60 से ज्यादा लोग भर्ती बताए जा रहे हैं, जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है। बागपत में भी बीमारी का असर है यहां पर 22 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। यूपी सरकार ने बुधवार को फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का तबादला कर दिया था। बताया जाता है कि जान गंवाने वालों में बच्चों की संख्या अधिक थी।

Tags:    

Similar News