भाजपा में बाहरी प्रत्याशी पर बवाल-कार्यालय पर हुआ हंगामा-धरना शुरू

भारतीय जनता पार्टी की ओर से घोषित किए गए उम्मीदवार को बाहरी बताते हुए कार्यकर्ताओं ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है

Update: 2022-01-16 13:05 GMT

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी की ओर से घोषित किए गए उम्मीदवार को बाहरी बताते हुए कार्यकर्ताओं ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर ग्रामीणों के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी करते हुए वहां पर धरना देकर बैठ गए। कार्यकर्ताओं की ओर से खुले तौर पर कहा गया है कि यदि उम्मीदवार में परिवर्तन नहीं किया गया तो सोमवार से भूख हड़ताल आरंभ कर दी जाएगी।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से सिवाल खास विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किए गए प्रत्याशी को लेकर कार्यकर्ताओं के भीतर पैदा हुआ असंतोष बाहर निकलते हुए लावा बनकर फूट पड़ा। ग्रामीणों के साथ बगावत पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के बागपत रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर पहुंचे और वहां जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी के साथ धरना देकर बैठ गए। कार्यकर्ताओं की ओर से कहा गया है कि पार्टी की ओर से बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर क्षेत्रीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं पर थोप दिया गया है, जिस का खुलकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि जो व्यक्ति सिवाल खास विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला ही नहीं है उस व्यक्ति को पार्टी की ओर से किन हालातों की वजह से टिकट दिया गया है? उल्लेखनीय है कि मेरठ की सिवाल खास विधानसभा सीट से भाजपा के जितेंद्र सतवाई मौजूदा विधायक हैं। वह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य होने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुराने कार्यकर्ता भी है। शनिवार को भाजपा की ओर से घोषित की गई सूची में उनका नाम काटकर मनिंदर पाल को प्रत्याशी बनाया गया है। मौजूदा विधायक जीतेंद्र सतवाई एवं भाजपा के प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह दोनों ही जाट बिरादरी से हैं। लेकिन मनिंदर पाल सरधना विधानसभा सीट के थाना दौराल क्षेत्र के गांव भराला के रहने वाले हैं।



Tags:    

Similar News