बागियों पर पड़ी कार्रवाई की मार- 6 साल के लिए किए बीजेपी से बाहर
बीजेपी उम्मीदवारों के विरोध में भीतरघात करने में लगे बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।;
उन्नाव। उत्तर प्रदेश में शहरी सरकार के गठन के लिए हो रहे नगर निकाय चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ खुद या अपने किसी रिश्तेदार को उतारकर इलेक्शन लड़ रहे बीजेपी नेताओं पर हाईकमान की ओर से कार्यवाही की गाज गिराई गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जिलाध्यक्ष ने छह बागी पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
रविवार को भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार ने नगर निकाय चुनाव में बागी होकर खुद इलेक्शन लड़ रहे अथवा अपने रिश्तेदारों को चुनाव लड़ा रहे पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही का डंडा चलाते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत भाजपा के जिला मंत्री रामजी गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा अवध सौरव बाजपेई, महिला मोर्चा सफीपुर मंडल अध्यक्ष कंचन गुप्ता, अनुसूचित मोर्चा अवध के क्षेत्रीय मंत्री दिलीप लश्करी, एनजीओ प्रकोष्ठ उन्नाव के जिला सह संयोजक संदीप पांडे तथा महिला मोर्चा बदरका मंडल अध्यक्ष राजरानी लोधी को 6 साल के लिए बीजेपी से निष्कासित कर दिया है।
हाईकमान के निर्देश पर बागी नेताओं के खिलाफ की गई इस कार्यवाही के बाद अब पार्टी लाइन के विपरीत जाकर बीजेपी उम्मीदवारों के विरोध में भीतरघात करने में लगे बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।