गठबंधन प्रत्याशी के आवास पर पहुंचकर लवी को दी कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी
सपा-रालोद के गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप के आवास पर लवी गोयल को महानगर कोषाध्यक्ष को दायित्व दिया गया है;
मुजफ्फरनगर। सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शहर विधानसभा सीट से सपा-रालोद के गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप के आवास पर लवी गोयल को महानगर कोषाध्यक्ष को दायित्व दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सपा-रालोद के गठबंधन प्रत्याशी उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप के पुत्र सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी भाई के आवास पर पहुचंर सपा युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष पवन पाल ने लवी गोयल को सपा युवजन सभा को महानगर कोषाध्यक्ष बनाया है। इस दौरान सपा राष्ट्रीय नेता सुमित खेडा ने लवी गोयल को नियुक्ति पत्र देकर उसे चुनाव में सभी से जुट जाने का आह्वान किया।
इस मौके पर सपा नेता शिव कुमार, मौहम्मद शाहवेज फरीदी, डॉ इसरार, मास्टर अल्ताफ, रोहित बालियान, विभु गर्ग, शुभम अग्रवाल, कादिर खान, मौहम्मद आदिल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।