वक्फ संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन- डीसी दफ्तर तक किया मार्च

मुस्लिम समुदाय को टारगेट करते हुए भाजपा अपने एजेंडे को आगे बढ़ा रही है।;

Update: 2025-04-16 11:53 GMT

लुधियाना। लोकसभा एवं राज्यसभा में पास होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिली मंजूरी के उपरांत लागू किए गए वक्फ संशोधन कानून- 2025 को लागू किए जाने के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध मार्च निकाला। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए हैं।


बुधवार को मुस्लिम समुदाय के नेता खालिद अली की अगवाई में केंद्र सरकार की ओर से लाएं गए वक्फ संशोधन कानून- 2025 का विरोध किया गया। भारत नगर चौक पर इकट्ठा हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ संशोधन कानून का विरोध करते हुए जोरदार नारेबाजी की।

विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारत नगर चौक से लेकर डीसी दफ्तर तक विरोध मार्च निकाला। जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा के मददेनजर कड़े इंतजाम करते हुए डीसी दफ्तर से पहले बेरिकेडिंग कर दी गई थी। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने डीसी दफ्तर के नजदीक रोक लिया।

इस दौरान खालिद अली और अनवर अली ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह मुस्लिम समुदाय के साथ धक्के शाही करते हुए वक्फ संशोधन कानून जबरदस्ती थोप रहे हैं। मुस्लिम समुदाय को टारगेट करते हुए भाजपा अपने एजेंडे को आगे बढ़ा रही है।

उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि मुस्लिम समुदाय के साथ उनके धर्म और हकों के खिलाफ धक्का शाही नहीं की जाए।Full View

Tags:    

Similar News