चुनाव में मिली हार के बाद प्रधानमंत्री ने पद छोड़ने से किया इनकार

उन्होंने कहा है कि मैं ऐसा करके जनता का विश्वास फिर से हासिल करूंगा।

Update: 2024-04-30 11:58 GMT

नई दिल्ली। उपचुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को मिली करारी हार के बाद जापान के प्रधानमंत्री ने पद छोड़ने से साफ इनकार करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी को मिली बड़ी हार की वजह राजनीतिक भ्रष्टाचार है और वह इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए पद नहीं छोड़ेंगे और ना ही पार्टी पदाधिकारियों में बदलाव किया जाएगा।

मंगलवार को जापान के प्रधानमंत्री फुमियों किशिदा ने राज्य में हुए उपचुनाव में अपनी पार्टी को मिली करारी हार के बाद अपना पद छोड़ने से इनकार कर दिया है। उपचुनाव में मिली हार को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी की बड़ी हार की वजह राजनीतिक भ्रष्टाचार है और वह इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए ना तो अपना पद छोड़ेंगे और ना ही पार्टी पदाधिकारियों में किसी प्रकार का बदलाव करेंगे।

फुमियों किशिदा ने कहा है कि अपना पद छोड़ने के बजाय वह भ्रष्टाचार निरोधक उपाय तथा राजनीतिक सुधार पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। प्रधानमंत्री फुमियों किशिदा ने कहा है कि मैं चुनाव परिणामों को गंभीरता से लेता हूं और मुझे पूरा विश्वास है की सत्तारूढ़ पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते हमें चुनौतियों से और अधिक बेहतर ढंग से निपटना चाहिए और अच्छे परिणाम हासिल करने चाहिए। उन्होंने कहा है कि मैं ऐसा करके जनता का विश्वास फिर से हासिल करूंगा।

Tags:    

Similar News