प्रधानमंत्री इस दिन करेंगे देश में 5-जी सेवाओं की लॉन्चिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 1 अक्टूबर को भारत में 5जी सर्विस की लांचिंग की जाएगी।
नई दिल्ली। भारत में 5-जी सर्विस लांचिंग की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 1 अक्टूबर को भारत में 5जी सर्विस की लांचिंग की जाएगी। इस आशय की जानकारी सरकार के राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन द्वारा ट्वीट करके दी गई है।
शनिवार को सरकार के राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन द्वारा ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 1 अक्टूबर को भारत में 5जी सर्विस की लांचिंग की जाएगी। ट्वीट में कहा गया है कि भारत के डिजिटल परिवर्तन एवं कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए प्रधानमंत्री मोदी 1 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5जी सेवाओं को शुरू करेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत में अभी तक दूरसंचार कंपनियों द्वारा 4जी सर्विस अपने उपभोक्ताओं को दी जा रही है। सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल अभी तक भी अपने उपभोक्ताओं को सही तरह से 4जी सेवाएं उपलब्ध नहीं करा सकी है। जबकि निजी दूरसंचार कंपनियों द्वारा देश में 5जी सर्विस देने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी की सेवाओं के अभाव में निजी दूरसंचार क्षेत्र के प्रदाता अपनी सेवाओं की एवज में जमकर उपभोक्ताओं से वसूली कर रहे हैं।