पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल की सियासी पारी का आगाज- BJP में शामिल
उनकी बेटी कविता पौडवाल अपनी माता के नक्शे कदम पर चलते हुए पार्श्व गायिका बनी है।
नई दिल्ली। मशहूर पार्श्व गायिका ने अपनी सियासी पारी का आगाज करते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। बीजेपी दफ्तर पहुंचकर बीजेपी में शामिल हुई अनुराधा पौडवाल ने देश की सबसे बड़ी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
शनिवार को देश की फेमस पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई है। दोपहर बाद तकरीबन 1:15 पर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए बीजेपी के दफ्तर पहुंची अनुराधा पौडवाल को बीजेपी के आला नेताओं ने सदस्यता ग्रहण कराई है।
अनुराधा पौडवाल ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से अपनी सियासी पारी का आगाज कर रही है, जब देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं और शनिवार को इलेक्शन कमिशन लोकसभा चुनाव के साथ कुछ राज्यों के भीतर विधानसभा इलेक्शन की तारीखों का ऐलान करने वाला है।
जहां तक अनुराधा पौडवाल के जीवन परिचय का सवाल है तो वह लोकप्रिय पार्श्व गायिका है और 1990 के दशक में अनुराधा पौडवाल भक्ति गीतों को लेकर लोकप्रियता के चरम पर पहुंची थी। 69 साल की अनुराधा पौडवाल की शादी वर्ष 1969 में अरुण पौडवाल के साथ हुई थी, वर्ष 1991 में अनुराधा पौडवाल के पति की मौत हो गई थी। जबकि बेटा भी कुछ साल पहले स्वर्ग सिधार गया था। उनकी बेटी कविता पौडवाल अपनी माता के नक्शे कदम पर चलते हुए पार्श्व गायिका बनी है।