रणनीतिकार की पार्टी को जोर का झटका- वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।;

Update: 2025-04-22 07:16 GMT

पटना। चुनावी रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी से इस्तीफा देते हुए महानगर अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी नेता की रणनीति को जोर का झटका दिया है। अब देखने वाली बात यह रह गई है कि इस इस्तीफे के बाद क्या कार्रवाई करती है।

जन सुराज पार्टी के पूर्णिया जनपद के महानगर अध्यक्ष राजीव राय बबली ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए चुनावी रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर को जोर का झटका दिया है। महानगर अध्यक्ष राजीव राय बबली ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनसुराज पार्टी को महानगर अध्यक्ष के इस्तीफे को बड़ा झटका माना जा रहा है। जनसुराज पार्टी से इस्तीफा देने वाले राजीव राय बबली ने जिला कमेटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला कमेटी हमेशा प्रदेश नेतृत्व को गलत सूचना देता है।

उन्होंने कहा है कि वह पार्टी के स्थापना काल से ही इस राजनीतिक दल से जुड़े हुए थे और पार्टी को पूर्णिया में मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए थे।

उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए मैंने जनसंपर्क अभियान चलाया, पंचायत और गांव में बैठकें की। जिसके चलते बड़ी संख्या में युवा वर्ग को जनसुराज पार्टी से जोड़ा गया, लेकिन इसके बावजूद जिला कमेटी ने हमेशा उनकी अनदेखी ही की।Full View

Tags:    

Similar News